मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरोग्य सेतु एप में फिर गड़बड़ी की आशंका, 5 दिन बाद फिर ग्रामीणों में भय - covid19

कोरोना मरीजों का पता लगाने के लिए तैयार किए गए आरोग्य सेतु एप ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है. नरसिंहगढ़ में 5 किलोमीटर के दायरे में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का केस ट्रेस किया जा रहा है जिसका पता स्वास्थ्य विभाग लगा रहा है.

Corona positive case being traced through Arogya Setu App
नरसिंहगढ़ के 5 किलोमीटर के दायरे में बताया जा रहा है एक कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 4, 2020, 12:09 AM IST

राजगढ़।कोरोना टेस्टिंग के लिए और चेकिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किए गए आरोग्य सेतु एप ने सुविधा देने के बजाय स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है. कुछ दिन पहले भी इस एप में कोरोना पॉजिटिव केस ट्रेस होने के बाद हड़कंप मच गया था. लेकिन बाद में पता चला व्यक्ति सामान्य है. वहीं एक बार फिर से आरोग्य सेतु एप पर नरसिंहगढ़ में 5 किलोमीटर के दायरे में एक पॉजिटिव केस सामने आ रहा है.

इस मामले के बाद नरसिंहगढ़ अस्पताल की टीम भी हरकत में आई है और उन्होंने टेस्टिंग के आधार पर जानकारी जुटाना शुरु कर दिया है. वहीं यह भी माना जा रहा है कि इस एप में पोर्टल वाली दिक्कत भी हो सकती है, जिसके बाद एप के भोपाल स्थित नोडल ऑफिस में संपर्क कर जानकारी दी गई है.

नरसिंहगढ़ बीएमओ डॉ.गौरव त्रिपाठी ने बताया कि लगातार फोन आ रहे थे कि नरसिंहगढ़ के आसपास 5 किलोमीटर के दायरे में कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, लोगों के फोन चेक किए गए तो जानकारी सही निकली. जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ भोपाल में भी सूचना दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details