मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ः 6 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, ब्यावरा बन सकता है नया हॉटस्पॉट - कोरोनावायरस राजगढ़

राजगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, एक बार फिर 6 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हो चुका है. कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसा ही रहा तो, ब्यावरा जल्द ही हॉटस्पॉट बन जाएगा.

corona update
कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 6, 2020, 12:21 AM IST

राजगढ़। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, एक बार फिर 6 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20 हो चुका है. कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसा ही रहा तो ब्यावरा भी नया हॉटस्पॉट बन सकता है. ब्यावरा से अभी तक कुल 10 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

raw


लॉकडाउन- 03 तक जिले में एक भी मरीज कोरोना से संक्रमित नहीं था, वहीं अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 तक पहुंच चुकी है. आज सुबह तीन मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए , शाम को आई रिपोर्ट में तीन और मरीजों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. शुक्रवार को कुल 6 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले से अब तक 1007 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, 958 लोगों के रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिनमें से 20 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं , वहीं अभी तक 81 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details