राजगढ़।पूरे देश में फिर से कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपने पैर पसारना शुरू कर दिए है और लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हाल ही में पिछले दो-तीन दिन के भीतर जिला अस्पताल परिसर में जीएनएम छात्रावास की 12 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यहां शासकीय जनरल नर्सिंग छात्रावास में करीब 40 छात्राएं हैं. ऐसे में एक के संपर्क में आने के चलते दो-तीन दिन में 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.
- कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रहा इजाफा
वहीं मध्यप्रदेश में भी अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसको लेकर सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं और वह एक राजगढ़ जिले में भी धारा 144 लागू की गई है. लेकिन राजगढ़ जिले में भी अब कोरोना वायरस का असर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. यहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.