मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 12 छात्राएं मिलीं पॉजिटिव - 12 GNM students are corona positive

राजगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बीते 2 दिनों में शासकीय जनरल छात्रावास की 12 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं.

Corona infection again increases, 12 GNM students are corona positive, rajgarh news
फिर बढ़ने लगे कोरोना का संक्रमण, 12 जेएनएम छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Mar 18, 2021, 10:33 PM IST

राजगढ़।पूरे देश में फिर से कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपने पैर पसारना शुरू कर दिए है और लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हाल ही में पिछले दो-तीन दिन के भीतर जिला अस्पताल परिसर में जीएनएम छात्रावास की 12 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यहां शासकीय जनरल नर्सिंग छात्रावास में करीब 40 छात्राएं हैं. ऐसे में एक के संपर्क में आने के चलते दो-तीन दिन में 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.

  • कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रहा इजाफा

वहीं मध्यप्रदेश में भी अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसको लेकर सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं और वह एक राजगढ़ जिले में भी धारा 144 लागू की गई है. लेकिन राजगढ़ जिले में भी अब कोरोना वायरस का असर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. यहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

लोगों में नहीं है कोरोना महामारी का डर, लगातार उड़ा रहे सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

12 छात्राओं की एक साथ कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. वहीं जिले में अब तक 2,550 से अधिक लोग कोरोना वायरस से ग्रसित पाए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details