राजगढ़।जिले भर में लगातार कोरोना वायरस बढ़ रहा हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कोरोना कर्फ्यू 16 मई तक बढ़ा दिया हैं. वहीं इस आदेश के तहत 16 मई तक होने वाली समस्त शादियों को भी निरस्त कर दिया गया हैं.
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने पूर्व में आदेश जारी किया था, जिसके अनुसार जिले में कोरोना कर्फ्यू सात मई 2021 रात 10 बजे तक लगाया गया था. उक्त आदेश में उन्होंने आंषिक संशोधन किया हैं.
नीमच कलेक्टर ने ली संकट प्रबंधन समूह की बैठक, दुकानें खोलने का लिया गया निर्णय
संशोधन उपरांत जारी आदेश में उन्होंने कोरोना कर्फ्यू की अवधि सात मई से बढ़ाकर 16 मई कर दी हैं. इसको लेकर कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान कलेक्टर ने समूह के सदस्यों को कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार, ऑक्सीजन और दवाईयों की उपलब्धता, संभावित कोरोना मरीजों की पहचान के लिए चलाए जा रहे घर-घर सर्वे कार्य सहित दवा वितरण की विस्तृत जानकारी दी.