राजगढ़।जिले में कोविड का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सुरक्षा के लिहाज से जिले में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलनों पर रोक लगा दी गई है, जबकि रविवार को फुल लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है. जिसका प्रस्ताव अब शासन को भेजा जाएगा. शासन से अनुमति आने के बाद रविवार को पूरा जिला बंद रहेगा. इसी के तहत मंगलवार को कोविड के चलते जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग की मौत हो गई.
राजगढ़ में हर रविवार को लगेगा लॉकडाउन, आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में फैसला - आपदा प्रबंधन समिति की बैठक
राजगढ़ में कोरोना के ममालों में तेजी से इजाफा हुआ है. इसे लेकर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई. जिसमें हर रविवार को लॉकडाउन का फैसला लिया गया.
कोविड संक्रमण तेजी से फैलने के साथ ही हर दिन 20 से लेकर 35 केस तक सामने आ रहे हैं. जबकि इसके अलावा पिछले एक सप्ताह से हर दिए एक न एक की मौत हो रही है. इसी को देखते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई. सुरक्षा के लिहाज से जिले में रविवार को फुल लॉकडाउन करने को लेकर चर्चा की गई. जिसका प्रस्ताव शासन की ओर भेजने के बाद अनुमति मिलने पर आगामी आदेश तक हर रविवार को एक दिन का लॉकडाउन तय कर दिया जाएगा. बता दें कि जिले में धारा 144 लागू है.