राजगढ़। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक ममता मीना के हवाले है. आमंत्रण पत्र नगरपंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सगीर अहमद खान द्वारा प्रकाशित कराया गया. मधूसदनगढ़ नगरपंचायत सीएमओ द्वारा जारी आमंत्रण पत्र पर अब राजनीति भी गर्मा गई है. जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ ने इसे जनप्रतिनिधियों के तिरस्कार से जोड़कर देखा है. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी इस मामले में नाराजगी जताई है.
पहली बार नगर पंचायत का गठन :मधूसदनगढ़ में पहली बार नगर पंचायत का गठन हो रहा है. नगरपंचायत पर भाजपा काबिज हुआ है, लेकिन आमंत्रण में भाजपा संगठन को ही कार्यक्रम से दूर रखा गया. सीएमओ सगीर अहमद खान के खिलाफ सोशल मीडिया पर घेराबंदी शुरू हो गई है. विवाद होता देख सीएमओ ने संशोधित आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर जारी कर दिया, जिसमें सभी के नाम जोड़े गए.