मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rajgarh MP News राजगढ़ जिले की मधूसदनगढ़ नगरपंचायत में शपथ ग्रहण समारोह से पहले विवाद - पहली बार नगर पंचायत का गठन

राजगढ़ जिले की मधूसदनगढ़ नगरपंचायत में शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. लेकिन शपथग्रहण कार्यक्रम से पहले ही विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए जो आमंत्रण पत्र छपवाए गए, उनमें से स्थानीय विधायक लक्ष्मण सिंह समेत भाजपा के जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष और संगठन का नाम गायब कर दिया गया है. आमंत्रण पत्र में केवल पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को अतिथि बनाया गया. Controversy Madhusadangarh Rajgarh MP, Swearing ceremony Madhusadangarh, Controversy Swearing ceremony, Controversy Invitation Letter, MLA Laxman Singh Angry, BJP leader also angry

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 1, 2022, 11:57 AM IST

Updated : Sep 1, 2022, 12:37 PM IST

राजगढ़। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक ममता मीना के हवाले है. आमंत्रण पत्र नगरपंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सगीर अहमद खान द्वारा प्रकाशित कराया गया. मधूसदनगढ़ नगरपंचायत सीएमओ द्वारा जारी आमंत्रण पत्र पर अब राजनीति भी गर्मा गई है. जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ ने इसे जनप्रतिनिधियों के तिरस्कार से जोड़कर देखा है. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी इस मामले में नाराजगी जताई है.

राजगढ़ जिले की मधूसदनगढ़

पहली बार नगर पंचायत का गठन :मधूसदनगढ़ में पहली बार नगर पंचायत का गठन हो रहा है. नगरपंचायत पर भाजपा काबिज हुआ है, लेकिन आमंत्रण में भाजपा संगठन को ही कार्यक्रम से दूर रखा गया. सीएमओ सगीर अहमद खान के खिलाफ सोशल मीडिया पर घेराबंदी शुरू हो गई है. विवाद होता देख सीएमओ ने संशोधित आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर जारी कर दिया, जिसमें सभी के नाम जोड़े गए.

BJP के खिलाफ निर्दलीय जीते नगरपालिका अध्यक्ष को मंत्री सिसोदिया ने सिंधिया से मिलवाया

गलती सुधारी लेकिन नाराजगी बरकरार :गलती सुधारने के बाद भी जनप्रतिनिधियों में नाराजगी अब भी बरकरार है. जनप्रतिनिधियों का मानना है कि शपथग्रहण कार्यक्रम के लिए जो आमंत्रण पत्र भेजे गए, उसमें केवल मंत्री और पूर्व विधायक के नाम हैं. नगरपंचायत अध्यक्ष बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा संगठन को दरकिनार कर दिया गया.Controversy Madhusadangarh Rajgarh MP, Swearing ceremony Madhusadangarh, Controversy Swearing ceremony, Controversy Invitation Letter, MLA Laxman Singh Angry, BJP leader also angry

Last Updated : Sep 1, 2022, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details