मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़: बारिश से खिले किसानों के चेहरे, फसलों को मिली जीवन - rajgarh latest news

राजगढ़ जिले में हो रही बारिश किसानों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई है. बता दें कि, बीते कई दिनों से क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही थी, जिससे किसानों की फसले सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं.

Continuous rain since last day
बीते दिन से हो रही लगातार बारिश

By

Published : Aug 20, 2020, 2:26 PM IST

राजगढ़। जिले में बुधवार से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि, आने वाले दिनों में जिले में भारी बारिश हो सकती है. वहीं कल दिन भर और रात में हुई बारिश के चलते जिले में 41.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.

बुधवार को हुई बारिश 96.4 मिलीमीटर दर्ज की गई है. वहीं अन्य क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हुई है. जिससे किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई है. बता दें कि, बीते कई दिनों से बारिश नहीं होने के चलते किसानों में मायूसी छा गई थी. सोयाबीन की फसल सूखने की कगार पर थी. वहीं अब बारिश होने से फसलों को काफी फायदा पहुंचा है.

बता दें कि, ब्यावरा क्षेत्र में हुई अधिक बारिश से अजनार नदी उफान पर आ गई है. तेज बारिश के कारण ब्यावरा शहर से सिविल अस्पताल और राजगढ़ को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. इसके साथ ही राजगढ़ रोड स्थित निचली बस्तियों में पानी घुस गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details