मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'रामचंद्र' के बिगड़े बोल: ये साध्वी नहीं हो सकती, ये कुछ और ही हैं

कांग्रेस विधायक रामचंद्र दांगी (Congress MLA Ramchandra Dangi) ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) को राक्षसी प्रवृत्ति की महिला बताया है. दांगी ने कहा कि जो महिला नर्मदा परिक्रमा करने वालों के खिलाफ अपशब्द कहती है वो साध्वी कतई नहीं हो सकती.

congress mla ram chandra
'रामचंद्र' के बिगड़े बोल

By

Published : Oct 18, 2021, 11:07 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 11:17 AM IST

राजगढ़। ब्यावरा से कांग्रेस विधायक रामचंद्र दांगी ने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर विवादित बयान दिया है. विधायक ने प्रज्ञा ठाकुर को राक्षसी प्रवृत्ति की महिला बताया. उन्होंने मांग की है कि ऐसी महिला को बीजेपी को तुरंत पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए.

कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल

ब्यावरा के कांग्रेस विधायक रामचन्द्र दांगी ने कहा कि दिग्विजय सिंह सहित हजारों लोगों ने मां नर्मदा की परिक्रमा की है. और हमेश करते रहते हैं. ऐसे लोगों के बारे में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने पापी और अनर्गल शब्द कहे हैं. जबकि मां नर्मदा के दर्शन मात्र से लोगों के पाप नष्ट हो जाते हैं .ऐसी मां नर्मदा की दिग्विजय सिंह जी और हजारों भक्तों ने पदयात्रा की है .

'रामचंद्र' के बिगड़े बोल: कांग्रेस विधायक बोले, ये साध्वी नहीं हो सकती, ये कुछ और ही हैं

MP की दंगल Girls: किसान की बेटियों ने लहराया परचम, शिवानी साइबेरिया में दिखाएंगी दमखम

'ये साध्वी नहीं, राक्षसी प्रवृत्ति की लगती हैं'

कांग्रेस विधायक ने कहा कि नर्मदा की यात्रा करने वालों को पापी बता करने वाली यह महिला हमेशा अनर्गल बातें करती है, यह कतई साध्वी नहीं है.भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र चेहरा भी इस महिला को सांसद बनाकर साफ हो गया है. इससे पता चलता है किइस तरह की विचारधारा को भारतीय जनता पार्टी पसंद करती है. जबकि इन्हीं प्रज्ञा ठाकुर का मालेगांव बम ब्लास्ट में नाम है, जोशी हत्याकांड में इसका नाम है, यह कतई साध्वी नहीं लगती हैं. ये एटीएस चीफ रहे शहीद हेमंत करकरे को अपशब्द कहती हैं. महात्मा गांधी के खिलाफ कई बार अपशब्द बोलें हैं ,यह तो कतई साध्वी नहीं लगती हैं. ये राक्षसी प्रवृत्ति की महिला लगती हैं. निश्चित रूप से बीजेपी को ऐसी महिलाओं को पार्टी से बाहर करना चाहिए. इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होना चाहिए.

Last Updated : Oct 18, 2021, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details