राजगढ़।केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ और किसान आंदोलन में धार देने के लिए कांग्रेस ने बुधवार को ब्यावरा में किसान रैली निकाली. इसमें ट्रैक्टरों पर सवार होकर राजगढ़ जिले भर के सैकड़ों किसान शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि कहा कि जब पीएम मोदी ने भाषण दिया था कि लोकसभा एक मंदिर है और मैं इस का पुजारी हूं तब ही मैं समझ गया था कि यह कोई कांड करने वाला है. इस पुजारी ने क्या किया..? मंदिर का समान बेचना शुरू कर दिया. भारतीय जीवन बीमा निगम, एयर इंडिया जैसे सरकारी उपक्रमों को बेच रहे हैं. अच्छा पुजारी मिला हमको. हमारे यहां के जो पुजारी होते हैं, वह तो सेवा करते हैं मंदिर का कोई सामान नहीं बेचते हैं. भारतीय जनता पार्टी का नया पुजारी आया और उसने सरपट बेचना शुरू कर दिया है.