राजगढ़। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह अपनी बयानबाजी के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष के होने वाले चुनाव को लेकर विधायक लक्ष्मण सिंह लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने कहा है कि AICC अध्यक्ष पद का चुनाव नीचे बूथ लेवल से होना चाहिए न कि ऊपर से. ऊपर से तय किये गए नाम और पद रेवड़ी की तरह बांटे जा रहे हैं.
ऊपर से थोप दिया जाता है :विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अब तक कांग्रेस में यही देखने को मिला है कि अध्यक्ष ऊपर से थोप दिया जाता है. लक्ष्मण सिंह ने कहा अध्यक्ष युवा हो या उम्रदराज, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उसे तजुर्बेकार होना चाहिए, जिससे पार्टी को लाभ मिले. उन्होंने कहा कि स्वच्छ छवि वाला व्यक्ति अध्यक्ष बनेगा तो जनता उसके पीछे चलेगी.