मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस सीट पर पहली बार कांग्रेस ने महिला को बनाया उम्मीदवार

राजगढ़ लोकसभा सीट पर जब से चुनाव हुए तब से अब तक कांग्रेस ने किसी महिला को प्रत्याशी नहीं बनाया था. लेकिन इस बार कांग्रेस ने मोना सुस्तानी पर दांव खेला है.

मोना सुस्तानी, कांग्रेस उम्मीदवार

By

Published : Apr 13, 2019, 3:10 AM IST

राजगढ़। लोकसभा चुनाव 2019 के लिये कांग्रेस ने एक और सूची जारी की है. इस सूची में राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने पहली बार किसी महिला को लोकसभा का टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने महिला जिला अध्यक्ष मोना सुस्तानी पर दांव खेला है. मोना, राजगढ़ के पूर्व विधायक गुलाबचंद सुस्तानी की बहू हैं.

मोना सुस्तानी, कांग्रेस उम्मीदवार

बीते दिन कांग्रेस द्वारा जारी की गयी नई सूची में एमपी की तीन सीटों पर उम्मीदवार घोशित किए गये हैं. गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदिशा से शैलेंद्र पटेल और राजगढ़ सीट से मोना सुस्तानी को मैदान में उतारा गया है. राजगढ़ लोकसभा सीट पर जब से चुनाव हुए तब से अब तक कांग्रेस ने किसी महिला को प्रत्याशी नहीं बनाया था.

इस बार जिन मोना सुस्तानी को कांग्रेस ने टिकट दिया है, उनकी क्षेत्र में पकड़ मानी जाती है. उनके ससुर गुलाबचंद सुस्तानी राजगढ़ विधासनभा क्षेत्र का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं. मोना का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार और वर्तमान सांसद रोडमल नागर से है. जिनकी क्षेत्र में खासी पकड़ मानी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details