राजगढ़।विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग के दूसरे ही दिन बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह पवार और कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र दांगी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. दोनों प्रत्याशियों को भोपाल के अलग-अलग अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया गया है.
प्रत्याशियों ने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील
इसी के साथ दोनों प्रत्याशियों ने अपने संपर्क में आने वालों से सजग रहने व स्वास्थ्य का ख्याल रखने के साथ ही टेस्ट कराने की अपील की है. बता दें बीते रोज तीन नवंबर को ब्यावरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ है. यहां पर बीजेपी ने नारायण सिंह पवार को उम्मीदवार बनाया था, जबकि कांग्रेस द्वारा रामचंद्र दांगी को प्रत्याशी बनाया था.
लगातार करते रहे जनसंपर्क
टिकट तय होने के बाद से ही दोनों प्रत्याशियों द्वारा करीब 20 दिन से भी अधिक समय से क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया जा रहा था. इसी के बीच मंगलवार को जैसे ही मतदान पूरा हुआ तो इसके बाद देर शाम से ही दोनों की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद बुधवार को सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र दांगी के पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई. तबीयत खराब होने पर उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद अस्वस्थ होने पर भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह ने भी दोपहर में कोविड टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. ऐसे में दोनों प्रत्याशियों को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है.
कोविड से विधायक के निधन के बाद खाली हुई थी ब्यावरा सीट
ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव ही कोविड के चलते विधायक गोवर्धन दांगी के निधन के बाद हुआ है. ब्यावरा विधानसभा 161 से कांग्रेस के गोवर्धन दांगी विधायक थे. लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो सका और पिछले दिनों दिल्ली में उनका निधन हो गया था. उनके निधन के बाद यहां उपचुनाव की स्थिति बनी थी. इसी के चलते दोनों राजनैतिक दलों द्वारा उम्मीदवार बनाए गए थे, अब दोनों प्रत्याशी भी कोरोना के शिकार हो गए हैं.