राजगढ़। एक ओर पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए कई विभागों के कोरोना योद्धा दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं और कोरोना से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं. वहीं दूसरी बिमारियों को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बता दें कि शनिवार को जिले के कुरावर में डेंगू दिवस मनाया गया. इस अवसर पर उपस्वास्थ्य केंद्र माना में पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सपना इंगले ने गांव में डेंगू दिवस के अवसर पर घर- घर जाकर सर्वे किया गया. साथ ही लोगों को इससे बचाव के तरीके बताए.
राजगढ़ : कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने गांव में सर्वे कर मनाया राष्ट्रीय डेंगू दिवस - Survey on Dengue Day in Kurawar village
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में डेंगू दिवस मनाया गया और इस अवसर पर उप स्वास्थ्य केंद्र माना में पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सपना इंगले ने गांव में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया और साथ ही लोगों के घर-घर जाकर सर्वे किया. साथ ही लोगों को इससे बचाव के तरीके भी बताए.
डेंगू दिवस पर लोगों को जागरूक करते हुए बचाव के तरीके बताए गए. जिसमें ग्रामीणों को प्रमुख रूप से घरों के आस-पास गंदगी या गंदा पानी एकत्रित न होने देना, मच्छरदानी का उपयोग करना और शाम को घर में नीम के पत्ते जलाकर धुआं करना आदि को प्रमुखता से समझाया है. इसके साथ ही डेंगू के लक्षण बताते हुए कहा कि कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल में संपर्क करें. इस मौके पर गांव की आशा कार्यकर्ता फूलकंवर अहिरवार, रामकन्या राठौर, आशा शर्मा, सुशीला चन्द्रवंशी आदि सहित अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा.