राजगढ़।जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को समस्त अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे, और वहीं उन्होंने जहां कुछ अधिकारियों द्वारा लापरवाही और मीटिंग में अनुपस्थिति के कारण उनको सस्पेंड करने के निर्देश दिए है. जिला कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया गया कि 6 महीने से राशन नहीं लेने वाले उपभोक्ताओं के नामों की सूची पंचायत नगरी निकाय एवं राशन की दुकानों पर चस्पा करें.
जिला कलेक्टर ने मंगलवार को ली समीक्षा बैठक, लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर गिरी गाज - rajgarh police
जिला कलेक्टर ने मंगलवार को जिले के समस्त अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा किया.जहां कुछ अधिकारियों द्वारा लापरवाही और मीटिंग में अनुपस्थिति के कारण उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं.
जिला कलेक्टर
जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी सीईओ, जनपद पंचायत, तहसीलदार एवं एसडीएम को निर्देश जारी किए हैं, वहीं इसी दौरान जहां उन्होंने जनपद की समीक्षा के दौरान नरसिंहगढ़ की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी निधि अग्रवाल को कार्य में ध्यान नहीं देने और लगातार लापरवाही बरतने के कारण उनको निलंबित करने की कार्रवाई की है.