राजगढ़। नवरात्रि पर प्रसिद्ध मां जालपा देवी के मंदिर में कलेक्टर निधि निवेदिता और डॉक्टर अनुष्का शर्मा ने अष्टमी की पूजा करने पहुंची, जिले की प्रशासनिक महिला अधिकारियों ने अष्टमी के मौके पर मां जालपा की पूजा- अर्चना कर अभिषेक अनुष्ठान किया.
अष्टमी के मौके पर प्रसिद्ध मां जालपा देवी के मंदिर में कलेक्टर ने की पूजा अर्चना - मां जालपा मंदिर में कलेक्टर ने की पूजा अर्चना
राजगढ़ में अष्टमी के मौके पर प्रसिद्ध मां जालपा देवी के मंदिर में कलेक्टर ने पूजा अर्चना की, इस दौरान उनके साथ तमाम महिलाएं भी मौजूद रहीं.
![अष्टमी के मौके पर प्रसिद्ध मां जालपा देवी के मंदिर में कलेक्टर ने की पूजा अर्चना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4677082-thumbnail-3x2-img.jpg)
मां जालपा मंदिर में कलेक्टर ने की पूजा अर्चना
मां जालपा मंदिर में कलेक्टर ने की पूजा अर्चना
अधिकारियों ने विधिवत वैदिक पध्दति से भारतीय संस्कृति के अनुरूप भारतीय वस्त्र पहन कर मां जालपा की आराधना और पूजन किया, करीब आधा घण्टें तक महिला अधिकारियों ने जिले में उन्नति और शांति की कामना करते हुए माता जगदम्बा की आराधना की.
TAGGED:
कलेक्टर निधि निवेदिता