राजगढ़। जिले के ब्यावरा में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता और पूर्व विधायक अमर सिंह यादव के बीच जमकर झूमा झटकी हुई क्योंकि जिले में धारा-144 लागू है, जिसका हवाला देकर बीजेपी को रैली निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी, इसके बावजूद बीजेपी ने सीएए के समर्थन में रैली निकाली.
बिना अनुमति रैली पर कलेक्टर ने CAA समर्थकों को मारा थप्पड़, पूर्व विधायक से की झूमा झटकी
राजगढ़ के ब्यावरा में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें रोकने के दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता और पूर्व विधायक अमर सिंह यादव के बीच झूमा झटकी भी हुई और कलेक्टर ने कार्यकर्ताओं को थप्पड़ भी लगाए.
कलेक्टर और पूर्व विधायक में हुई झूमा झटकी
रविवार को हजारों की संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे, इस दौरान उन्हें रोकने के लिए कलेक्टर निधि निवेदिता उनसे भिड़ गईं. निधि निवेदिता ने कार्यकर्ताओं को थप्पड़ भी मारे, जबकि पूर्व विधायक अमर सिंह यादव के साथ जमकर झूमा झटकी भी हुई.
Last Updated : Jan 19, 2020, 8:28 PM IST