राजगढ़।कलेक्टर नीरज कुमार सिंह खिलचीपुर तहसील के पपड़ेल गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी, पुलिस चौकी, ग्राम पंचायत भवन, नल जल योजना, सीसी रोड, स्वच्छता आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान एक मकान में नल से पानी बहकर नाली में जा रहा था. जिस पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने घर के मालिक को ग्राम पंचायत में 200 रुपए जुर्माना भरने के निर्देश दिए.
स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिले सीएचओ और एएनएम
कलेक्टर सोमवार को खिलचीपुर तहसील के भ्रमण पर रहे, जहां सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पपड़ेल पहुंचे, जहां सीएचओ और एएनएम नदारद मिले, इस लापरवाही पर कलेक्टर ने सीएचओ का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए. उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. यदू को निर्देश दिए कि दोनों कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करें. कलेक्टर ने परिसर में गंदगी पर भी नाराजगी जताई, उसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और बच्चों के संबंध में जानकारी ली.