राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गुरूवार को कुरावर नगर में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया और निरीक्षण करने सबसे पहले आरोग्य केंद्र पहुंचे. जहां पर दवाइयों के स्टोर में जानकारी ली और साथ ही दवाइयों की कमी को देखते हुए स्टोर कीपर ने बताया की जिला आयुष केंद्र से ही दवाइयां कम मात्रा में आ रही है. इसे देखते हुए कलेक्टर ने सीएचएमओ को दवाइयों की लगातार आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिये.
कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कृषि उपज मंडी का निरीक्षण - निरीक्षण
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अस्पताल और कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया और साथ ही पर्याप्त मात्रा में सामान उपलब्ध रखने के निर्देश दिये.
कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कृषि उपज मंडी का निरीक्षण
वहीं अस्पताल मे निरीक्षण के बाद कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया. जहां पर उपज की क्वालिटी और उसके भाव की जानकारी भी ली और वहीं पर कुछ किसानों से बात उनकी समस्याओं की जानकारी ली और साथ ही मंडी सचिव को किसानों के लिए शुद्ध पेयजल, सेनिटाइजर पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध रखने के निर्देश दिये.
Last Updated : Apr 30, 2020, 9:35 PM IST