राजगढ़। लोगों के लिए या किसी गंभीर अवस्था में धारा 144 तो कई बार लागू की गई है, लेकिन शायद यह पहली बार हो रहा है जब मवेशियों और गायों के साथ लगातार हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए राजगढ़ कलेक्टर ने धारा-144 लागू की है. शहर में 16 सितंबर तक यह आदेश लागू रहेगा.
राजगढ़ में मवेशियों को लेकर हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए राजगढ़ कलेक्टर ने राजगढ़ में धारा-144 लागू कर दी है. इसके पीछे मुख्य कारण पशु मालिकों द्वारा अपने मवेशियों को खुले में छोड़ना है. पशुओं को सड़क पर छोड़ने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है और इनमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पशुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत रखने के लिए जिला कलेक्टर निधि निवेदिता ने जिले की संपूर्ण सेवा क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश आज पारित किया है.