मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्यावरण बचाने के लिए शहर में पॉलीथिन बैन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश - Rajgarh

राजगढ़ में पर्यावरण विभाग और मध्य प्रदेश सरकार के आदेश का पालन करते हुए जिला कलेक्टर ने शहर में प्लास्टिक थैलियां प्रतिबंधित कर दी है.

पर्यावरण बचाने राजगढ़ में पॉलीथिन बैन

By

Published : Aug 22, 2019, 10:56 AM IST

राजगढ़। पर्यावरण विभाग और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में दिए गए आदेश का ध्यान रखते हुए अब जिले में प्लास्टिक थैलियों के उत्पादन, भंडारण, परिवहन, विक्रय और उपयोग पर जिला कलेक्टर ने प्रतिबंध लगा दिया है.

पर्यावरण बचाने राजगढ़ में पॉलीथिन बैन


जिले में लगातार पशुओं का प्लास्टिक थैलियों को खाकर बीमार होना और फिर मौत को देखते हुए जिला कलेक्टर ने आदेश दिया है, कि जिले में तुरंत प्लास्टिक की पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाया जाए. वहीं प्लास्टिक की थैलियां पर्यावरण के लिए भी काफी हानिकारक होती है.


जिला कलेक्टर ने सभी एसडीएम, नगर पालिका सीएमओ और तहसीलदार को निर्देश देते हुए पॉलीथिन पर तुरंत कार्रवाई करने को और इस नियम को जल्द से जल्द लागू करने कहा है.
एक ओर जहां विश्व में लगातार पॉलिथीन से होने वाली अनेक समस्याओं के बारे में विभन्न आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर बैन लगा उपयोग पर प्रतिबंध की भी मांग है. जिला कलेक्टर द्वारा लिया गया ये फैसला जिला के लिए एक अच्छी पहल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details