राजगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रशासन लगातार लोगों की मदद कर रहा है, विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं, इस महामारी के बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म है. लगातार सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ रही है कि मदद के लिए बैंकों में जमा कराया गया पैसा जल्द ही लैप्स हो जाएगा और खाता खाली हो जाएगा, जिसके चलते ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की बैंक शाखाओं के बाहर भीड़ जमा हो रही है और पैसे निकालने की होड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है.
बस एक अफवाह और सारी मेहनत पर फिरने लगा पानी, तब मैदान में आए कलेक्टर-एसपी - Superintendent of Police Pradeep Sharma
ऐसी अफवाह फैली है कि सरकार जो पैसा लोगों की मदद के लिए बैंकों में जमा कराई है, वो जल्द ही लैप्स हो जाएगा, जिसके बाद राजगढ़ जिले में बैंकों के बाहर भीड़ जमा हो गई, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं.
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से सावधान रहें, बैंकों में सरकार द्वारा जमा कराया गया पैसा आपका ही है, वो लैप्स नहीं होगा. कोई भी आपका पैसा अकाउंट से नहीं निकाल सकता है, इसलिए बैंकों के बाहर भीड़ न लगाएं, ताकि इस महामारी में होने वाले संक्रमण से बचा जा सके.
एटीएम और अन्य माध्यमों के तहत लोगों को पैसे निकालने की सुविधाएं प्रशासन द्वारा मुहैया करवाई जाएगी, जिसके लिए बाकायदा ऐलान भी करवाया जाएगा. उस समय लोग अपने पैसे खातों से निकलवा सकेंगे.