राजगढ़।प्रदेश में उपचुनाव के चलते सियासी घमासान जारी है. तमाम राजनीतिक दलों के सियासी सूरमा चुनावी रण में एक-दूसरे पर गरज-बरस रहे हैं. इसी बीच एक तस्वीर सामने आई है, जिसने सभी का दिल जीत लिया. सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बीच मुलाकात हुई, जिसमें कार्तिकेय ने दिग्विजय सिंह चौहान से आशीर्वाद लिया. दिग्विजय ने भी कार्तिकेय को दिल खोलकर आशीर्वाद दिया.
सीएम के बेटे कार्तिकेय ने दिग्विजय सिंह से लिया आशीर्वाद, सुर्खियां बटोर रही मुलाकात - Former CM Digvijay Singh
राजगढ़ के ब्यावरा में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और सीएम शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय सिंह के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान कार्तिकेय ने दिग्विजय से आशीर्वाद लिया और उनके परिवार के हालचाल भी जाने.
दोनों ही नेता ब्यावरा में चुनाव प्रचार करने गए थे. इसी दौरान उनका सामना हो गया, जिसके बाद कार्तिकेय ने उनसे मुलाकात की और दिग्विजिय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह के स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछा. इसके बाद दोनों ही नेता अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो गए. बता दें कुछ दिनों पहले ही जयवर्धन सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
सीएम शिवराज सिंह और दिग्विजय सिंह भले ही राजनीतिक प्रतिद्वंदी हों. राजनीतिक जीवन में दोनों ही नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले करते हों, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर दोनों ही नेता एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं. दिग्विजय सिंह ने अपने बेटे जयवर्धन सिंह की शादी में सीएम शिवराज को न्योता भेजा था, जिसके बाद वो शादी में शामिल भी हुए थे.