मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM Shivraj Campaign : राजगढ़ जिले में आज CM शिवराज का तूफानी दौरा, 4 विधानसभा सीटों में करेंगे जनसभाएं, सारंगपुर बाद में आएंगे - 4 विधानसभा सीटों में करेंगे जनसभाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को राजगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे. वह राजगढ़ जिले की 5 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आमसभा को सम्बोधित करेंगे. जिले की एससी वर्ग के लिए आरक्षित सीट सारंगपुर सीट को समय न होने के कारण छोड़ा गया है. CM Shivraj Campaign

CM Shivraj Campaign
राजगढ़ जिले में आज CM शिवराज का तूफानी दौरा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 9:45 AM IST

राजगढ़।भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी आनंद त्रिपाठी ने बताया कि 8 नवम्बर को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे. वह दोपहर 3 बजे के लगभग खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जीरापुर नगर में आयोजित चुनावी सभा को भाजपा प्रत्याशी हाज़रीलाल दांगी के समर्थन में सम्बोधित करेंगे. मुख्यमंत्री कि दूसरी सभा का आयोजन 4 बजे के लगभग राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चाटूखेड़ा में होगा. यहां वे भाजपा प्रत्याशी अमर सिंह यादव के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे.

नरसिंहगढ़ में सभा शाम 6 बजे :मुख्यमंत्री शिवराज कि तीसरी सभा शाम 5 बजे के लगभग ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जाएगी. जिसमें वे भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार के सर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री की राजगढ़ में इसी दिन आखिरी सभा शाम साढ़े 6 बजे के लगभग नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रहेगी. जिसमें वे भाजपा प्रत्याशी मोहन शर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर द्वारा ये जानकारी उपलब्ध करवाई गई.

Also Read:

सारंगपुर दौरा 15 को :गौरतलब है कि वर्ष 2018 में राजगढ़ जिले कि 5 विधानसभा सीटों में से 3 सीटें कांग्रेस के पास थी और दो सीटें भाजपा के पास. भारतीय जनता पार्टी ने अपने दोनों विधायकों के टिकट में काटकर पूर्व विधायकों को मैदान में उतारा है. स्टार प्रचारक लगातार विधानसभा सीटों का दौरा कर चुनावी सभाओं में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आमसभा व रैली को सम्बोधित कर रहे हैं. मुख्य्मंत्री के पास समय न होने के कारण सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र में सभा को सम्बोधित नहीं करेंगे. वहां वे 15 नवंबर को जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details