राजगढ़।भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी आनंद त्रिपाठी ने बताया कि 8 नवम्बर को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे. वह दोपहर 3 बजे के लगभग खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जीरापुर नगर में आयोजित चुनावी सभा को भाजपा प्रत्याशी हाज़रीलाल दांगी के समर्थन में सम्बोधित करेंगे. मुख्यमंत्री कि दूसरी सभा का आयोजन 4 बजे के लगभग राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चाटूखेड़ा में होगा. यहां वे भाजपा प्रत्याशी अमर सिंह यादव के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे.
नरसिंहगढ़ में सभा शाम 6 बजे :मुख्यमंत्री शिवराज कि तीसरी सभा शाम 5 बजे के लगभग ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जाएगी. जिसमें वे भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार के सर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री की राजगढ़ में इसी दिन आखिरी सभा शाम साढ़े 6 बजे के लगभग नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रहेगी. जिसमें वे भाजपा प्रत्याशी मोहन शर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर द्वारा ये जानकारी उपलब्ध करवाई गई.