राजगढ़। जिले में मुख्यमंत्री कमलनाथ का पहली बार आगमन हुआ, जहां उनके साथ नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह,कृषि मंत्री सचिन यादव मौजूद रहे. वहीं मुख्यमंत्री ने मोहनपुरा के कुंडलिया गांव में जल प्रदाय योजना और मोहनपुरा में बाई तट पाइप प्रेशराइज्ड सूक्ष्म सिंचाई वितरण का शिलान्यास किया.
जिले में मुख्यमंत्री कमलनाथ का पहली बार आगमन हुआ. यहां उन्होंने ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना और मोहनपुरा में बाई तट पाइप प्रेशराइज्ड सुक्ष्म सिंचाई वितरण का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने किसानों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के पत्र वितरित किए. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंच से भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने हमको कैसा प्रदेश सौंपा था, जो बलात्कार से लेकर किसानों की आत्महत्या और बेरोजगारी में नंबर वन था. इसके लिए भाजापा की 15 साल और केंद्र में मोदी के 5 साल की सरकार जिम्मेदार है. सीएम ने कहा कि प्रदेश के 70% लोग कृषि जीवन पर आधारित हैं, भाजपा सरकार की वजह से हमारा किसान कर्जे में दबा हुआ था.
वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंदसौर हादसा याद करते हुए कहा कि "शिवराज कहते हैं कि वह किसान के बेटे हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि वह कैसे किसान के बेटे हैं, जिसने किसानों के पेट में लात मारी और छाती में गोली मारी". इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार के बारे में बताते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार ने सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ कर अपना वादा पूरा किया और कहा कि मुझे अभी 65 दिन ही हुए हैं. आने वाले दिनों में हम 50 लाख किसानों का कर्जा माफ करेंगे.