मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने वीर सावरकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर लगाया अग्रेजों से माफी मांगने का आरोप - बीजेपी,

नेता अपने विपक्षियों के साथ-साथ उनकी पार्टी के वरिष्ठ जनों को भी नहीं बख्श रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राजीव गांधी और इंदिरा गांधी पर निशाना साध रहे हैं. इसी के चलते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजगढ़ में सभा करते हुए वीर सावरकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर टिप्पणी की है.

भूपेश बघेल ने बीजेपी पर बोला हमला

By

Published : May 9, 2019, 8:33 PM IST

राजगढ़/विदिशा| जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में आ रहा है. वैसे-वैसे नेता अपने विपक्षियों के साथ-साथ उनकी पार्टी के वरिष्ठ जनों को भी नहीं बख्श रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राजीव गांधी और इंदिरा गांधी पर निशाना साध रहे हैं, तो कांग्रेस भी पीछे नहीं हट रही. इसी के चलते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजगढ़ में सभा करते हुए वीर सावरकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर टिप्पणी की है.

भूपेश बघेल ने बीजेपी पर बोला हमला

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजगढ़ के सेमलपुरा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तानी के पक्ष में आमसभा करने पहुंचे थे. बघेल ने बीजेपी द्वारा पूजे जाने वाले वीर सावरकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अंग्रेजों से माफी मांगने वाला और मुस्लिम लीग का साथ देने की बात कह दी. वहीं भूपेश बघेल ने भाषण देते हुए बीजेपी पर जमकर हमला किया है.

बघेल ने कांग्रेस के गुणगान करते हुए कहा है कि जो कांग्रेस के नेताओं ने आजादी के लिए किया, वो बीजेपी वालों के नाखून भी नहीं कर पाया हैं. बघेल ने आगे कहा कि जिसको आप वीर सावरकर कहते हैं यह वीर सावरकर अंग्रेजों से माफी मांगते थे. वहीं आप श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर बात करते हैं, इन्होंने मुस्लिम लिग के साथ पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई थी और यहां हमें राष्ट्रवाद की सीख देना चाहते हैं.

खातेगांव में भी भूपेश बघेल की सभा

राजगढ़ में सभो को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खातेगांव में विदिशा से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. सभा में बघेल ने कहा कि भाजपा में कोई नेता नही बचा है, अब भाजपा को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नही है. इसलिए अभिनेताओं को चुनाव में उतारा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details