मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

17 साल देश की सेवा कर लौटे जवान का शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत - Grand welcome

17 साल तक देश की सेवा कर घर लौटे मनीष चोपड़ा का नगरवासियों ने जोरदार स्वागत किया, साथ ही घोड़े पर बैठाकर शहर में जुलूस भी निकाला गया.

Citizens welcomed the returned soldier
घर लौंटे जवान का शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत

By

Published : Feb 3, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 4:15 PM IST

राजगढ़।देश की 17 साल तक सेवा करने के बाद नरसिंहगढ़ लौटे सेना के जवानों का भव्य स्वागत किया गया. उनका स्वागत करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. चंपी मोहल्ला निवासी मनीष चोपड़ा इंडियन आर्मी की पायनियर रेजिमेंट जम्मू के राजौरी सेक्टर में पदस्थ थे, जिन्होंने सेना में बतौर ट्रेनर के रुप में अपनी सेवाएं पूरी की और अपने घर लौट आए, जिसके बाद उनका जोरदार स्वागत किया गया.

घर लौंटे जवान का शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत


डीजे और ढोल की धुन पर घोड़े पर सवार कर के जुलूस के तौर पर उन्हें घर लाया गया. यह जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकला जिसमें शहरवासी भी काफी संख्या में शामिल हुए. जगह जगह पर लोगों ने मनीष चोपड़ा को माला पहना कर उनका स्वागत किया और युवाओं ने वंदे मातरम के नारे लगाए.


युवाओं को दे रहे निशुल्क ट्रेनिंग
सेना के जवानों को ट्रेनिंग देने के साथ-साथ मनीष ने शहर में लक्ष्य भेद नामक अकादमी गठित की है. जिसके माध्यम से वह शहर के युवाओं को सेना, पुलिस भर्ती के लिए निशुल्क ट्रेनिंग भी देते हैं. जब कभी छुट्टियों में वह शहर आते हैं तो स्टेडियम ग्राउन्ड पर जाकर युवाओं को देश सेवा के लिए भी तैयार करते हैं.


चोपड़ा ने बताया कि वह इसी तरह आगे भी युवाओं को ट्रेनिंग देते रहेंगे साथ ही उनका कहना है, कि भले ही वह अपनी ड्यूटी पूरी कर चुके है लेकिन देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.

Last Updated : Feb 3, 2020, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details