राजगढ़।नगर पालिका ब्यावरा में पिछले तीन महीने से खाद्यान्न के लिए दर-दर हितग्राही भटक रहे हैं. खाद्यान्न पर्ची के लिए भटक रहे हितग्राहियों ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. सैकड़ों हितग्राहियों ने नगर पालिका के मेन गेट पर ताला जड़कर जमकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि खाद्यान्न पर्ची की सूची से उनका नाम काट दिया गया है. जिसको लेकर वे पिछले तीन महीने से नगर पालिका के चक्कर काट रहे हैं. खाद्यान्न के अभाव और अधिकारियों के आश्वासन से परेशान गरीबों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.