राजगढ़। जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां जालपा मंदिर में नवरात्रि पर्व के दूसरे दिन हिंदू चेतना मंच ने विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया. जिस यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए और मां जालपा के लिए विशाल चुनरी लेकर पैदल यात्रा करते हुए माता के मंदिर पहुंचे.
राजगढ़: जालपा माता को चढ़ाई गई 1111 मीटर की चुनरी, देखें वीडियो - जालपा मंदिर तक चुनरी यात्रा
राजगढ़ जिले के सिद्धपीठ जालपा माता मंदिर में नवरात्रि के दूसरे दिन विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में भक्तों ने 1111 मीटर की चुनरी चढ़ाई, साथ ही हजारों श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हुए.
कई श्रद्धालुओं ने चुनरी यात्रा में शामिल होकर माता को 1111 मीटर चुनरी का चढ़ाया. वहीं यह यात्रा राजगढ़ के राज हल से शुरू होकर मां जालपा के मंदिर पर समाप्त हुई और वहां पर माता को यह चुनरी चढ़ाई गई.
हजारों लोगों ने इस यात्रा में शामिल होकर माता के दरबार में अपनी हाजिरी दर्ज करवाई और अपनी मन्नत मांगी. जिले की प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां जालपा के मंदिर में हर साल नवरात्रि के इस पर्व पर हजारों श्रद्धालु अपनी मन्नता लेकर पहुंचते है और अलग-अलग तरीकों से माता का पूजन करते हैं.