राजगढ़।जिले के ब्यावरा में हर साल कि तरह इस बार भी नवरात्रि में मां वैष्णो को चुनरी उढ़ने से पहले 121 मीटर की चुनरी यात्रा निकाली गई. इस बार यात्रा के दौरान बदरा भी जम के बरस रहे थे, लेकिन इससे श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ. भक्तों ने झूमते गाते हुए माता के दरबार में पहुंचे और चुनरी चढ़ाई.
झमाझम बारिश के बीच निकली चुनरी यात्रा, भक्तों में दिखा उत्साह - राजगढ़ के ब्यावरा
राजगढ़ के ब्यावरा में भारी बारिश के बीच चुनरी यात्रा निकाली गई. 121 मीटर चुनरी माता वैष्णो को को उढ़ाई गई. चुनरी यात्रा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.
बारिश के बीच निकली चुनरी यात्रा
हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित इस चुनरी यात्रा में बारिश के बीच भक्तों का उत्साह और भी बढ़ गया. यात्रा में महिलाओं, बच्चों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और यात्रा के बाद मां वैष्णो को 121 मीटर की चुनरी अर्पण की.