मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समय पर इलाज नहीं मिलने पर नाबालिग ने तोड़ा दम, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा - Child death due to negligence of civil hospital in narsingharh

नरसिंहगढ़ के सिविल अस्पताल में नाबालिग की इलाज के अभाव में मौत हो गई.जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आोरप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया.

अस्पताल की लापरवाही ने ले ली नाबालिग की जान

By

Published : Jun 21, 2019, 3:27 PM IST

राजगढ़। नरसिंहगढ़ के सिविल अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते 16 साल के नाबालिग की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनके बेटे को सही समय पर इलाज मिल जाता तो वह बच सकता था.

अस्पताल की लापरवाही ने ले ली नाबालिग की जान

परिजनों का कहना है कि उनके बेटे भारत को समय पर इलाज नहीं मिला, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिजन बेटे की तबियत खराब होने पर सुबह 6 बजे उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन यहां नर्स ने साफ मना कर दिया कि अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं है. जिसके बाद पीड़ित परिजन नाबालिग को लेकर वापस घर चले गए, लेकिन थोड़ी ही देर में बच्चे की हालत बिगड़ने लगी, तो परिजन वापस सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने नाबालिग को मृत घोषित कर दिया.

बेटे की मौत के बाद परिजनों ने सिविल अस्तपाल में हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम ने परिजनों को शांत कराकर मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details