राजगढ़। प्रदेश में इस साल बारिश ज्यादा होने के कारण नदी, तालाब लबालब भरे हुए हैं जिसके चलते आए दिन पानी में डूबने के कारण लोगों की मौत हो रही है. ऐसा ही मामला जिले के सरेड़ी गांव का है जहां एक किशोर की भैंस को तालाब में नहलाते समय पानी में डूबने से मौत हो गई थी. वहीं 52 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया. बता दें कि ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम पर गंभीर आरोप लगाया है कि उन्होंने मौजूदा लोगों से शव को ढूढ़ने के लिये पैसे मांगे थे.
सरेडी गांव की घटना पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दिए जांच के निर्देश - 52 घंटे के बाद रेस्क्यू
राजगढ़ में एक किशोर की भैंस को तालाब में नहलाते वक्त पानी में डूबने से मौत हो गई थी जिसे 52 घंटे के बाद रेस्क्यू कर के शव को निकाला गया.
सरेडी गांव की घटना पर मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
वहीं उस घटना पर आज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि "राजगढ़ जिले के सरेड़ी गांव में एक किशोर के नहाने के दौरान तालाब में डूबने की घटना पर होमगार्ड की टीम द्वारा किशोर को ढूंढने के लिए परिजनों से नाव के लिए पेट्रोल के पैसे मांगे जाने की घटना संज्ञान में आई है, और उन्होंने इसी में प्रशासन को घटना की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए हैं"