राजगढ़। उत्तर भारत में लगातार बर्फबारी के कारण मध्यप्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है और ठंड लगातार अपना प्रकोप दिखा रही है, वहीं राजगढ़ जिले में ठंड के कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही है. शीत लहर की वजह से पारा न्यूनतम तापमान से 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. ठंड बढ़ने के चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव करने का आदेश जारी किया है.
बढ़ती ठंड का स्कूलों में भी असर, टाइमिंग में किया गया बदलाव - fall in temperature in Madhya Pradesh
उत्तर भारत में लगातार बर्फबारी के चलते मध्यप्रदेश के कई इलाकों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. वहीं राजगढ़ जिले में ठंड के कारण जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव करने का आदेश जारी किया है.
![बढ़ती ठंड का स्कूलों में भी असर, टाइमिंग में किया गया बदलाव Changes in the time of school and Anganwadi centers due to increasing cold](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5410094-thumbnail-3x2-i.jpg)
ठंड बढ़ने से स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों की समय में परिवर्तन
ठंड बढ़ने से स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों की समय में परिवर्तन
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. इसी क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आदेश पारित किया है कि जिले में महिला एवं बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत संचालित होने वाली आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन का समय सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक होता था, जिसे बदलकर डेढ़ बजे कर दिया जाए. वहीं उन्होंने आदेश में आंगनबाड़ीकेंद्रों पर होने वाली गतिविधियों का समय भी अलग-अलग निर्धारित किया है.