राजगढ़।बेड़ाकापुरा चना खरीदी केंद्र पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (CCB) के CEO द्वारा समिति प्रबंधक को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक केंद्र में चने की उपज को सही-गलत बताने के दौरान विवाद की स्थिति बन गई थी. वहीं खराब चना को चना ठीक बताने पर CCB के CEO अनूप जैन ने खरीदी केंद्र प्रभारी यादव प्रसाद शर्मा को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद केंद्र प्रभारी शर्मा ने भी सर्वेयर विमल प्रसाद को थप्पड़ जड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने केंद्र प्रभारी यादव प्रसाद शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं CEO अनूप जैन ने बताया कि केंद्र प्रभारी ने बहुत बड़ी गड़बड़ी की है.
जानकारी के मुताबिक बेड़ाकापुरा चना खरीदी केंद्र पर चने की उपज तोलने का काम चल रहा था. बेड़ाकापुरा केंद्र पर पूरी खरीदी के लिए फुलखेड़ी समिति प्रबंधक यादव प्रसाद शर्मा को प्रभारी बनाया गया है. ऐसे में खरीदी यादव प्रसाद शर्मा की उपस्थिति में चल रही थी. मंगलवार को अचानक CCB के CEO अनूप जैन खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कुछ किसानों के चने को जैन ने खराब क्वॉलिटी का बताते हुए यादव प्रसाद से लेने के लिए मना किया. CEO अनूप जैन ने कहा कि यह चना मत लो खराब है. लेकिन शर्मा ने उन्हें बताया कि यह चना ठीक है और सर्वेयर विमल प्रसाद ने इसे पास किया है. इस बात से नाराज होकर CEO जैन ने समिति प्रभारी शर्मा को किसानों के सामने थप्पड़ जड़ दिया. बहस बढ़ने पर समिति प्रभारी शर्मा ने विमल प्रसाद में थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद मौके से यादव प्रसाद को विवाद बढ़ने के कारण कोतवाली भेजा गया, जहां पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर SDM के समक्ष पेश किया गया. फिलहाल यादव प्रसाद को जेल भेज दिया गया है.
जिसे थप्पड़ पड़ा, उसी को बनाया आरोपी
केंद्र पर मौजूद किसानों ने बताया सबसे पहले CCB के CEO ने केंद्र प्रभारी को थप्पड़ जड़ा था. इसके बाद शर्मा ने विमल को थप्पड़ मारने के चलते कलेक्टर ने शर्मा को विवाद शांत करने के लिए कोतवाली भिजवा दिया. जहां थप्पड़ के शिकार हुए शर्मा पर ही शांति भंग करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.