राजगढ़। कोरोना के चलते कई कंपनियां अभी भी अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम के जरिए ही काम करवा रही हैं, लेकिन आपके वर्क फ्रॉम होम पर हैकर्स की नजर है. हैकर्स लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के लिए नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. जिससे सावधान रहने की जरुरत है.
जानकारों की माने तो वर्क फ्रॉम होम में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है, जिससे शातिर हैकर्स यूजर्स के घर से काम करने की मजबूरी का गलत फायदा उठाते हुए पर्सनल डेटा और बैंकिंग डीटेल्स चोरी करने की जुगत में लगे हुए हैं. ऐसे में साइबर एक्सपर्ट शकील अहमद ने वर्क फ्रॉम करने वाले लोगों को कुछ जरुरी सुझाव दिए है.
- डेटा को रखे सेफ
- सिस्टम को हमेशा रखें अपडेट
- फिशिंग ईमेल और मैसेज से बचे
- सिस्टम का पासवर्ड रखें स्ट्रांग
- एक साइट पर काम करते वक्त न खोले दूसरी साइट
- अनजाने लिंक पर न करे क्लिक