मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी नामांतरण मामले में महिला पटवारी सहित चार पर मामला दर्ज - Case of fake mutation in Rajgarh

राजगढ़ में फर्जी नामांतरण करने के मामले में महिला पटवारी सहित चार आरोपियों पर जिला कोतवाली थाना में आईपीसी धारा- 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Rajgarh
राजगढ़ में फर्जी नामांतरण का मामला

By

Published : Feb 2, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Feb 2, 2021, 11:50 AM IST

राजगढ़। जिले के कोतवाली थाने में आज एक महिला पटवारी सहित कुल चार लोगों पर आईपीसी की धारा- 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कोतवाली थाना प्रभारी सुनील श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि, महिला पटवारी के द्वारा राजगढ़ में साइबर क्राइम कर फर्जी तरीके से नामांतरण करने को लेकर भू-अधीक्षक के द्वारा की गई. शिकायत के आधार पर महिला पटवारी राधा गुप्ता और तीन अन्य लोगों को मिलाकर कुल चार लोगों पर इसके तहत मामला दर्ज किया गया है, वहीं आगामी कार्रवाई की जा रही है.

कुछ दिनों पहले इन चार लोगों ने कुछ लोगों की जमीन को फर्जी तरीके से दूसरे के नाम कर दिया गया था और यह सभी प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से की गई थी. जिसको लेकर कई शिकायतें भी दर्ज करवाई गई थी और उसको लेकर भू अभिलेख अधिकारी द्वारा जांच करते हुए राजगढ़ थाने में आवेदन दिया गया था. इस पर कार्रवाई करते हुए राजगढ़ कोतवाली में 420 का मामला दर्ज किया गया है और उसके तहत ये कार्रवाई की गई.

Last Updated : Feb 2, 2021, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details