मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केयर टेकर ने नशीला पदार्थ देकर कीमती सामान पर किया हाथ साफ, पुलिस जांच में जुटी - Care taker steals

राजगढ़ के पचोर में केयर टेकर ने घरवालों को नशीला पदार्थ देकर घर के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Care Taker thieft by giving intoxicating substances
मामले की शिकायत करते फरियादी

By

Published : Jul 15, 2020, 4:18 PM IST

राजगढ़।जिले के पचोर में केयर टेकर ने घर वालों को बेहोश कर घर का कीमती सामान लेकर फरार हो गई. बताया जा रहा है कि बड़ी दुकान के नाम से मशहूर दुकान के मालिक राम गोयल के घर पर चोरी हुई है. जहां केयर टेकर के रूप में रहने वाली अनुष्का घरवालों को नशीला पदार्थ देकर घर से कीमती सामान लेकर फरार हो गई.

दरअसल एक महीने पहले राम गोयल ने अपनी बेटी की देखभाल के लिए दिल्ली की रहने वाली अनुष्का को केयर टेकर के रूप में रखा था. तभी से वह परिवार के साथ रहकर राम गोयल की बेटी का ख्याल रखती थी. वहीं घर में एक अन्य नौकर भी था, जो रात के समय घर चला जाता था. घटना की रात भी नौकर जा चुका था. जब वह सुबह वापस लौटा तो घर के सभी सदस्य बेहोश थे. वहीं घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था इसके अलावा अनुष्का घर से गायब थी. नौकर ने घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी.

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी ने घटना को अंजाम देने के लिए घर के सभी सदस्यों को काफी मात्रा में नशीला पदार्थ दे दिया था. हालांकि सभी की हालात अभी स्थिर है. पुलिस को शक है कि चोरी में और भी अन्य लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details