राजगढ़। सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद पर आने वाले फैसले के चलते कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधियों ने बस स्टैंड से लेकर झांसी की रानी के चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला. कलेक्टर कार्यालय में शांति बैठक का भी आयोजन किया गया.
कलेक्टर-SP और अलग-अलग धर्मों के प्रतिनिधियों ने निकाला कैंडल मार्च, शांति रखने की अपील
राजगढ़ में अयोध्या के फैसले के वजह से प्रशासन के साथ अन्य अधिकारियो ने मिलकर कई जगहो पर कैंडल मार्च का आयोजन किया.
जिला मुख्यालय पर निकाला गया कैंडल मार्च
वहीं अयोध्या के फैसले की वजह से एक अजीब सा माहौल बना हुआ है और लगातार अशांति फैलने के माहौल के भय से प्रशासन से लेकर आम लोग भी चिंतित हैं. इसी को लेकर प्रशासन लगातार लोगों से और धर्म के प्रतिनिधियों से भी चर्चा कर रहा है. वहीं जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसी के चलते लोगों से लगातार शांति बनाए रखने की अपील करने के साथ विभिन्न तरीकों से लोगों के बीच में शांति का संदेश देने का प्रशासन प्रयास कर रहा है.