राजगढ़।मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर अब सिर्फ दो दिन प्रचार के लिए बचे हुए हैं, जिसके चलते बीजेपी कांग्रेस द्वारा लगातार जनसभा को संबोधित किया जा रहा है, और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.
इस उपचुनाव में तय होगा कि लोकतंत्र जिंदा रहेगा या नहीं: दिग्विजय सिंह - ब्यावरा विधानसभा चुनाव प्रचार
उपचुनाव को लेकर जनसभा संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा है कि इस उपचुनाव में ये निर्णय होगा कि देश में लोकतंत्र जिंदा रहेगा या नहीं, और चुनाव की प्रक्रिया कायम रहेगी कि नहीं इस पर निर्णय होगा.
कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र दांगी के पक्ष में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ समेत कई वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार करने के लिए ब्यावरा पहुंचे. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस उपचुनाव में ये निर्णय होगा कि देश में लोकतंत्र जिंदा रहेगा या नहीं और चुनाव की प्रक्रिया कायम रहेगी कि नहीं इस पर निर्णय होगा.
जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए विधायकों को निशाने पर लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में विधायक ऐसे बिक रहे हैं, जैसे मंडियों में ढोल बिका करते थे, ऐसे विधायक करोड़ों रुपए में बिक रहे हैं, और वही बिके हुए नेता अब जनता से वोट मांग रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि इन सभी बिके हुए नेताओं का अब हिसाब करने का समय आ गया है.