राजगढ़। नरसिंहगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव और लॉकडाउन के चलते शासन के निर्देशानुसार को मंडी में खरीदी के लिए सौदा पत्रक के माध्यम से व्यवस्थाऐं शुरू की गई. मंडी में किसान सौदा पत्रक के माध्यम से अपनी उपज बेच सकेंगे. वहीं व्यापारी मंडी से अनुमति लेकर गांव में जाकर भी किसानों से सीधे फसल खरीदी कर सकता है.
सौदा पत्रक के माध्यम से मंडी में खरीदी शुरू, गांव जाकर भी खरीदी कर सकेंगे व्यापारी - buying and selling of wheat started in rajgarh
राजगढ़ में लॉकडाउन के चलते मंडी में गेहूं की खरीदी शुरु कर दी गई है. अब मंडी में किसान सौदा पत्रक के माध्यम से अपनी उपज बेच सकेंगे.
यह व्यवस्था लागू होते ही मंडी में इक्का-दुक्का किसान पहुंचे. जिन्होंने सौदा पत्रक के माध्यम से अपनी उपज का विक्रय किया. गेहूं का न्यूनतम 1700 और अधिकतम 2000 रूपए भाव रहा.
व्यवस्था के अनुरूप मंडी प्रबंधन में लााइसेंसधारी व्यापारियों के नंबर भी सार्वजनिक किए हैं. जिससे किसान सीधे व्यापारी से संपर्क कर उसे अपना सैंपल दिखा सकता है. बाद में व्यापारी अपनी सुविधानुसार किसानों को मैसेज भेजकर उन्हे बिक्री के लिए बुला सकेगा. इस दौरान यदि भाव को लेकर कोई वाद-विवाद होता है तो मंडी प्रबंधन द्वारा मामले को सुलझाया जाएगा.