मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोहे की बाट से हमला कर व्यापारी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी - byawra news rajgarh

राजगढ़ में लोहे की बाट से हमला कर अज्ञात व्यक्ति ने व्यापारी की हत्या कर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

व्यापारी की हत्या

By

Published : Nov 6, 2019, 8:27 AM IST

Updated : Nov 6, 2019, 9:14 AM IST

राजगढ़। ब्यावरा थाना क्षेत्र में व्यापारी छोटेलाल कुशवाह की हत्या अज्ञात शख्स ने कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक व्यापारी शहर के आदर्श कॉलोनी में रहते थे. वे मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़े हुए थे, जो खून से सना हुआ था. शव के पास से 5 किलो का लोहे का बाट मिला है.

लोहे की बाट से व्यापारी की हत्या

इस मामले में ब्यावरा एसडीओपी एन के नाहर ने बताया कि उनके सिर पर गहरी चोट लगी थी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके सिर पर लोहे की बाट मारकर हत्या को अंजाम दिया. हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है.

मृतक के बेटे ने बताया कि वह सुबह अपने पिता के साथ काम से जाने वाला था. उसके पिता अकेले रहते थे, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था. दरवाजा खोलते ही पिता मृत अवस्था में पड़े हुए मिले, जिसके बाद पुलिस को तत्काल सूचना दी गई.

Last Updated : Nov 6, 2019, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details