राजगढ़।जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम नानोरी और दूधी गांव के कंजर समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चलने लगी. इस गोलीकांड में एक पक्ष के 9 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को गंभीर अवस्था में इंदौर के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुरानी रंजिश में चली गोलियां, 9 घायल - पुरानी रंजिश
राजगढ़ जिले में कंजर समाज के दो पक्षों में विवाद के दौरान जमकर गोलियां चली. जिसमें एक पक्ष के 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक दूधी गांव और ग्राम नानोरी के कंजर समुदायों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. जिसके चलते गुरूवार को ग्राम दूधी के कुछ लोग ग्राम नानोरी पहुंचे. जहां विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष द्वारा गोलियां चला दी गई, जिसमें 9 लोग घायल हो गए. वहीं पुलिस का कहना है कि सभी 9 लोग गोली लगने से घायल हुए हैं. जबकि वावाद में अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. बता दें कि जिले के कंजर समाज के लोग आए दिन विवादों में रहते हैं, समाज के लोगों द्वारा अवैध रूप से कच्ची शराब खुलेआम बेची जाती है. जिस पर पुलिस दल बल के साथ कई बार कार्रवाई कर चुकी है.