राजगढ़।अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस और प्रशासन की टीम हिस्ट्रीशीटर एवं गुंडा लिस्ट में शामिल अपराधियों के हौसले पस्त करने एवं उनकी संपत्ति कुर्की करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने शनिवार को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हाफिज उर्फ सोल्जर की अवैध संपत्ति पर बुल्डोजर चला दिया.
राजगढ़: 18 मामलों में आरोपी हाफिज की अवैध संपत्ति पर पुलिस ने चलाया बुल्डोजर - rajagarh news
राजगढ़ पुलिस ने शनिवार को आपराधिक गतिविधियों में शामिल हाफिज उर्फ सोल्जर की अवैध संपत्ति पर बल्डोजर चलवा दिया है. आरोपी पर 18 मामलों में केस दर्ज हैं. पढ़िए पूरी खबर...
हाफिज उर्फ सोल्जर काफी समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. उस पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या से लेकर कई अन्य मामले शामिल हैं. पुलिस की टीम ने प्रशासनिक अमले ने साथ मिलकर हाट मोहल्ला सारंगपुर में अवैध रूप से बनाई गई संपत्ति को धराशायी कर दिया है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की अभी और भी संपत्तियों की जांच की जा रही है. जहां-जहां अवैध संपत्ति या निर्माण पाया जाएगा. संबंधित विभाग को सूचना देकर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा और भी अपराधियों को सूचीबद्ध किया जा रहा है, आगामी समय में उनके खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.