आयुष विभाग मायूस! जर्जर बिल्डिंग में पॉलिथीन के भरोसे रखीं दवाइयां
राजगढ़ में आयुष विभाग की बिल्डिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. बारिश में छत से पानी टपक रहा है, जिससे जरूरी कागजात और दवाइयों के खराब होने का डर बना हुआ है.
आयुष विभाग की बिल्डिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त
राजगढ़। आयुष विभाग बारिश के दिनों में परेशानियों से जूझ रहा है, अभी तक जिले में 650 मिमी से अधिक वर्षा हो चुकी है और आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. विभाग की रियासत कालीन बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी है और उसमें छत से लगातार पानी टपक रहा है, जिससे यहां रखी दवाइयों के खराब होने का डर बना हुआ है.
जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर ज्योति पांचाल ने बताया कि हमारे विभाग की बिल्डिंग पुरानी है, जिसकी वजह से यहां पर बारिश में पानी रिस रहा है. जगह कम होने के चलते सामान को व्यवस्थित करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि विभाग की नई बिल्डिंग 2 से 3 माह में बनकर तैयार हो जाएगी. पीआईयू से भी बिल्डिंग जल्द तैयार करने की गुजारिश की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द विभाग का दफ्तर शिफ्ट हो सके. डॉक्टर ज्योति ने कहा कि दवाइयां और अन्य जरूरी सामग्री को बचाने के लिए प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है.