मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BSP प्रत्याशी निशा त्रिपाठी ने नामांकन लिया वापस, कांग्रेस पर लगा दबाव बनाने का आरोप - नामांकन वापस

राजगढ़ संसदीय सीट से बीएसपी प्रत्याशी निशा त्रिपाठी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल है.

बीएसपी प्रत्याशी निशा त्रिपाठी

By

Published : Apr 27, 2019, 7:52 AM IST

राजगढ़। राजगढ़ संसदीय सीट से बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी निशा त्रिपाठी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. वहीं बसपा के पूर्व जिला प्रभारी इंदर सिंह ने कांग्रेस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया. बता दें कि निशा त्रिपाठी वैसे तो गुना की रहने वाली हैं, लेकिन उन्होंने यहां के कार्यकर्ताओं की मदद से राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने की कोशिश की थी और 23 अप्रैल को अपना नामांकन जमा किया था. वहीं अब उन्होंने अपना नामांकन वापस लिया है.

बीएसपी प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया


माना जा रहा है कि किसी राजनीतिक पार्टी के दबाव के कारण ऐसा किया गया है, क्योंकि इसमें पार्टियों को आपस में नुकसान हो रहा था. इस बारे में बीएसपी के पूर्व जिला प्रभारी इंदर सिंह वर्मा ने कांग्रेस के ऊपरी स्तर के नेताओं पर साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर जिले के पदाधिकारियों की मिलीभगत नहीं होती तो निशा त्रिपाठी अपना नामांकन कभी वापस नहीं लेती. साथ ही उन्होंने कांग्रेस द्वारा पैसों की लेन-देन की भी बात कही है.इंदर सिंह ने कहा कि नामांकन वापसी से जनता और बसपा के कार्यकर्ताओं में एक निराशा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details