मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाई-बहन को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, बहन की मौत - राजगढ़

राजगढ़ में बाइक पर बैठे भाई-बहन को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

Brother and sister were hit hard by high speed car
भाई-बहन को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

By

Published : Dec 29, 2019, 11:15 PM IST

राजगढ़। जिले के एनएच 52 पर देशी शराब दुकान के सामने बाइक पर बैठे भाई-बहन को ब्यावरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पीछे बैठी महिला के सिर में गंभीर चोंट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. राह चलती एक अन्य महिला भी कार की चपेट में आ गई है. कार चालक घटना के बाद से फरार है.

भाई-बहन को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने भाई धर्मेंद्र के साथ ब्यावरा की ओर से आ रही थी. राजगढ़ पहुंचते ही उनके साथ आ रही एक अन्य बाइक सवार का पेट्रोल खत्म हो गया और वो किनारे पर खड़े होकर एक दूसरे से दूर से ही बात कर रहे थे. इतने में एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से दोनों भाई-बहन को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर पीछे बैठी महिला कलि बाई की मौके पर ही मौत हो गई. कार चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details