राजगढ़/मुरैना। राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील के काकड़ गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. तो वही ब्यावरा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव मोर्चाखेड़ी में मतदान केंद्र पर पुलिस को हवाई फयरिंग करके हालात संभालना पड़ा, जबकि मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा के मतदान क्रमांक 5/87 मतदान केंद्र पर मात्र 17 वोट पड़े
मुरैना और राजगढ़ के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार राजगढ़ में मतदान के समय 2 घटनाएं
खिलचीपुर तहसील के काकड़ गांव में विकास को लेकर और सड़क को लेकर गांव वालों ने मतदान का बहिष्कार किया और शाम को मतदान शुरू हो पाया. वहीं जिले की ब्यावरा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव मोर्चाखेड़ी में मतदान केंद्र में व्यक्ति जबरदस्ती प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस द्वारा रोकने पर विवाद करने लगा जिसको लेकर पुलिस को हवाई फयरिंग करनी पड़ी. जिला कलेक्टर निधि निवेदिता ने बताया कि विकास और सड़क को लेकर बहिष्कार किया गया था पर उनको मेरे द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद उन्होंने मतदान शुरू कर दिया.
मुरैना की सुमावली विधानसभा में डले 17 वोट
मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 5 /87 पर आज दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. मतदान कर्मी दिन भर मतदाताओं का इंतजार करते रहे लेकिन लगभग 900 मतदाताओं में से एक भी मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचा. ग्रामीणों के मुताबिक प्रशासन ने दबाव बनाकर मतदान केंद्र पर कर्मचारियों के मात्र 17 वोट डाले गए. जानकारी के अनुसार सुमावली विधानसभा क्षेत्र के मानपुर गांव में कई वर्षों से प्राथमिक विद्यालय नहीं है इस कारण गांव के बच्चों को पढ़ाई के लिए अन्य गांव में जाना पड़ता है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है.