राजगढ़। जिले में खद्यान वितरण में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है, जहां एक सेल्समैन लगातार गड़बड़ी कर रहा था. जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
खाद्यान्न बांटने पहुंचे नायब तहसीलदार से भिड़ा सेल्समैन, पुलिस ने दर्ज की FIR - rajgarh news
राजगढ़ में खाद्यान वितरण में गड़बड़ी करने वाले सेल्समैन पर कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार और खाद्य विभाग ने ग्रामीणों को राशन वितरित किया, जिसके बाद सेल्समैन विवाद करने लगा, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
खिलचीपुर तहसील में बारोल नाम के गांव में एक सेल्समैन लगातार खाद्यान वितरण करने में गड़बड़ी कर रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि सेल्समैन ग्रामीणों को बांटने वाला अनाज खुद ले जाता था. इस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने नायब तहसीलदार और खाद्य विभाग को राशन वितरित करने के आदेश दिए. जब नायब तहसीलदार और खाद्य विभाग को राशन वितरित कर रहे थे, उसी दौरान सेल्समैन विवाद करने लगा. इस पर नयाब तहसीलदार ने भोजपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है और पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.