मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्भवती हिरणी को मारने वाला एक शिकारी गिरफ्तार, पांच को अब भी तलाश रही पुलिस - काले हिरण के शिकार

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में काले हिरण के शिकार के मामले में एक आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. ये आरोपी उमरझिरी गांव का है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Black deer hunting
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jan 8, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 8:43 PM IST

राजगढ़। नरसिंहगढ में गर्भवती काले हिरण का शिकार करने के आरोप में वन विभाग की टीम ने उमरझिरी गांव से दरयाव सिंह को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया था, बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. आरोपी के बयान पर पांच लोगों की तलाश की जा रही है.

काले हिरण के शिकारी को जेल

टीम को मौके से मादा हिरण के शरीर के कटे हुए हिस्से भी मिले हैं, उसके पेट में पूर्ण विकसित शावक मिला है, जो कुछ ही दिनों में जन्म लेने वाला था. हालांकि, हथियारों सहित अन्य सामान के मिलने से आरोपियों की पहचान जल्द होने और मामले का खुलासा होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, उसका कहना है कि उसे पंक्चर कार को ठीक करने के लिए आरोपियों ने बुलाया था.

मौके से बरादम कार महाराष्ट्र की है, जिसके नंबर के आधार पर जानकारी निकाली जा रही है. इसके अलावा मौके से 2 बंदूकें बरामद हुई हैं, जिनमें से एक लाइसेंसी है, इन सबके अलावा भी कई सामान मिले हैं, जिनके आधार पर फरार आरोपियों का पता लगाया जा रहा है.

Last Updated : Jan 9, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details