राजगढ़। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजगढ़ लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद रोडमल नागर को फिर से टिकट दिए जाने का विरोध किया है. खिलचीपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोडमल नागर का पुतला जलाकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने सांसद पर आरोप लगाया है कि उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं किए है इसलिए पार्टी उनकी जगह किसी और को मौका दे.
रोडमल नागर को टिकट दिए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, पुतला जलाकर जताया विरोध - रोडमल नागर
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजगढ़ लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद रोडमल नागर को फिर से टिकट दिए जाने पर विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी उनकी जगह किसी जमीनी नेता को टिकट दे.
बीजेपी ने शुक्रवार को 12 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है, जिसमें पार्टी ने राजगढ़ लोकसभा सीट से एक बार फिर रोडमल नागर को प्रत्याशी बनाया है. लेकिन, उनको टिकट दिए जाने का बीजेपी में ही विरोध शुरु हो गया है. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सांसद नागर कार्यकर्ताओं की सुनते नहीं है. जबकि वो आसानी से कार्यकर्ताओं को मिलते भी नहीं है. बता दे कि इससे पहले भी राजधानी भोपाल में बीजेपी कार्यलय में कार्यकर्ताओं ने रोडमल नागर के खिलाफ नारेबाजी की थी.
शुक्रवार रात को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खिलचीपुर के सुभाष चोक पर रोडमल नागर का पुतला दहन कर विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने कहा पार्टी अब भी रोडमल नागर की जगह किसी अन्य जमीनी नेता को टिकट दे. हम सब उनका सर्मथन करेंगे.