राजगढ़। पूरे विश्व में जहां कोरोना वायरस लगातार अपना प्रकोप दिखा रहा है, वहीं भारत में इस वायरस का असर साफ देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में राजगढ़ सांसद ने विदेश मंत्री को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने मलेशिया में फंसे छात्रों को वापस लाने की बात कही है. कोरोना वायरस के कहर में अभी कई भारतीय विदेशो में फंसे हैं, जबकि विदेश और देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके बाद उन भारतीयों के परेशान परिजन अपने बच्चों को वापस लाने के लिए वे जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं.
मलेशिया में फंसे छात्रों की वापसी के लिए सांसद ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र - राजगढ़ न्यूज
राजगढ़ सांसद रोडमल नागर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मलेशिया में फंसे छात्रों को वापस लाने की बात कही है.
सांसद रोडमल नागर ने मलेशिया में फंसे कुछ छात्रों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने मलेशिया के 20- सिम्फोनी लोरोंग -2 लंगकावी में होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग कर रहे थे. इनकी ट्रेनिंग भी खत्म हो चुकी है. उन्हें मलेशिया में इनके स्थान पर खाने के सामान की समस्या हो रही है. सभी छात्रों का टिकट भी हुआ था, लेकिन लॉक डाउन के चलते नहीं आ पाए. जिसके बाद सभी के परिजन परेशान हो रहे हैं. इस सूची में 10 लोगों का नाम हैं, जिसमें एक छात्र राजगढ़ का भी है.